वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति द्वारा गढ़वाल भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 2018
उत्तराखंड का चौथान इलाका पौड़ी जिले के थलीसैंण विकासखंड 72 गांवों की एक सुदूरवर्ती पट्टी है। पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का गांव मासौं भी इसी पट्टी मे है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर चौथान के युवाओं ने अपने इलाके का पिछड़ापन दूर करने का संकल्प लिया। अपने नायक के नाम पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति का पंजीकरण करवाया। चार साल के शैशवकाल मे ही समिति ने जन कल्याण के अनेकों कार्य करते हुए मानक निर्धारित किए हैं।
इस साल समिति चौथान की एक स्मारिका का विमोचन कर रही है। आगामी रविवार 21 अक्टूबर 2018 को दिल्ली के पंचकुइया रोड़ स्थित “गढ़वाल भवन” मे सुबह 11 बजे से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और चौथानी चौपाल के साथ समिति की वार्षिक स्मारिका “चौथान दर्पण” का विमोचन किया जायेगा. इसके अलावा कार्यक्रम मे “चौथानी चौपाल” के जरिये दर्शक अपने नेताओं के मन की बात भी सुनेंगें तथा उन्हें जनता की दिक्कतें भी गिनवाएंगें। चौथानी चौपाल में एक तरफ जहां नेताओं से होगी मन की बात, तो वहीं पढ़ने को मिलेगा चौथान का गौरवशाली दस्तावेज, देखने को मिलेगी देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति की सतरंगी छटा।
तो सपरिवार आ रहे हैं ना आप 21 अक्टूबर 2018 को सुबह 10 बजे पंचकुइया रोड़ दिल्ली के गढ़वाल भवन मे। दोपहर के सहभोज मे हमे आपकी जग्वाल रहेगी। आपके स्वागत मे तत्पर, हम हैं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति पंजीकृत के समस्त सदस्य एवं आयोजक मंडल।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक मुकेश कठैत, जनार्दन नौटियाल, सतेन्द्र परिथियाल, कौशल पाण्डेय तथा प्रीति कुंडलिया के साथ संगीत निर्देशक वीरेन्द्र नेगी आदि रहेंगे।