वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति द्वारा वीरता दिवस 2023 गढवाल भवन, सैक्टर 29, चंडीगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया गया
इस वार चौथान विकास समिति ने वीरता दिवस को कुछ खास तरीके से आयोजित किया ये प्रथम बार था जब वीरता दिवस को उत्तराखंड ओर दिल्ली को छोड़ कर प्रथम बार किसी अन्य शहर मे भव्य रूप से आयोजित किया गया|
इस आयोजन मे समिति ने अपनी सस्कृतिक को बढ़ावा देने एवंम सस्कृतिक के संरक्षण के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
इस शुभ अवसर पर गढ़वाली जी को समिति के सदस्यों द्वारा श्रधांजलि दी गयी ओर साथ ही भव्य रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा नृत्य एवम्ं गायन द्वारा कार्यकर्म मे चारचाँद लगाये मुख्य आक्रषण का केंद्र रहा मा राजराजेश्वरी राजजात मा नंदा देवी की डोली "जय मा नंदा देवी"|